तहसीलदार चंद्रपुर के द्वारा मांड नदी तट पर किये जा रहे अवैध राखड़ डंपिंग पर की गई कार्यवाही…….!!!!

क्षेत्र मे अवैध राखड़ डंपिंग पर लगातार कार्यवाही जारी

राजधानी से जनता तक।।

चंद्रपुर।।,25 मई 2024।।नवीन जिला सक्ति अंतर्गत वर्तमान मे दो बड़ी – बड़ी कंपनी ATHENA POWER और R.K.M. संचालित हो रही है वहीं सक्ति – रायगढ़ सीमा के मध्य D B POWER कम्पनी भी संचालन मे है । जिनके VEST MATERIAL (राखड़ , फ्लाई ऐश) सक्ति – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे अवैध तरीके से कई जगहों पर शासन प्रशासन से लुक छिप कर डंपिग का काम बड़ी तेजी से चल रहा ,जो किसी तरह की शिकायत न होने की स्थिति मे राखड़ माफिया अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं । लोगों( ग्रामीणों) की जागरूकता से आज एक अवैध राखड़ डंपिंगकर्ता पर कार्यवाही की गाज गिरी है। आपको बता दें कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में अवैध राखड़ डंपिंग पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। डभरा एसडीएम से प्राप्त जानकारी अनुसार चंद्रपुर तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत चंदली में मांड नदी तट पर श्रीमती सत्या राणा पति श्री मदन सुंदर राणा द्वारा अपने निजी भूमि पर राखड़ डंप करवाया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा श्री बालेश्वर राम तथा तहसीलदार चंद्रपुर श्री अभिजीत राजभानु को दी गई। जिसके तहत एसडीएम डभरा द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार चंद्रपुर को अवैध राखड डंपिंग पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया । जिससे राजस्व अमलों द्वारा एसडीएम डभरा के मार्गदर्शन में मौके पर जांच की गई तथा राखड डंपिंग को नियम के विरुद्ध नदी तट से 98 मीटर पर डंप किया जाना पाए जाने पर मौका जांच पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई है।आपको बता दें कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा सभी तहसीलों में अवैध राखड डंपिंग पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!