संत गुरु घासीदास कला विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी में “प्रवेश” प्रारंभ

मस्तुरी/रविंद्र टंडन – बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र के पचपेड़ी स्थित संत गुरु घासीदास कला विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय में सभी विषयों में अध्ययन के लिए “प्रवेश” प्रारंभ हो गया है। शिक्षा के क्षेत्र में जो विद्यार्थी अपना कैरियर बनाना चाहता है। वह गुरु घासीदास महाविद्यालय मे प्रवेश ले सकते है।

नए पाठ्यक्रमों को जोड़ा गया है…?

गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में बच्चों की भविष्य को देखते हुए नए पाठ्यक्रमो को जोड़ा गया है। ताकि इस कोर्स का अध्यन कर शासकीय या प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकता है।

1- M.A.(छत्तीसगढ़ी भाषा)

2- B.B.A.(प्रबंधन)

3- B. Lib ( लाइब्रेरी साइंस)

4- P. G. डिप्लोमा इन योग साइंस।

कौन कौन से पाठ्यक्रम है उपलब्ध..

स्नातक – BA-1,BA-2,BA-3 सभी विषय।

BSC-1,BSC-2,BSC-3 सभी विषय।

B.COM सभी विषय

स्नाकोत्तर

1)- MA – पूर्व,अंतिम – अंग्रेजी,भूगोल, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान।

2)- MSC – पूर्व,अंतिम – रसायन शास्त्र,जंतु विज्ञान,वनस्पति विज्ञान।

 

शिक्षा संकाय –

1)- बीएड (द्विवर्षीय स्नातक)

2)- डी. एलएड (द्विवर्षीय डिप्लोमा)

कंप्यूटर – DCA,BCA, PGDCA

इन सभी विषयों पर महाविद्यालय में प्रवेश चालू है। ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन करा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। संपर्क करे संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी,कॉलेज कोड – 223
मो नो – 8349353067,7879558789

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!