मुचबाहाल पंचायत सचिव पर आर्थिक अनियमितता व कार्य में लापरवाही का आरोप ग्रामीणों ने लगाया सचिव को हटाने जिला सीईओ को सौंपे ज्ञापन

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

राजधानी से जनता तक

गरियाबंद – ग्राम विकास मद का 12 लाख आहरण कर काम नही कराया सचिव ने,पंचायत का कार्यालय भी नही खोलता जिससे लोगो के काम नही हो रहे, जिला सीईओ को ज्ञापन देकर सचिव हटाने की मांग किया ग्रामीणों ने।

मैनपुर जनपद क्षेत्र के मुचबहाल पंचायत सचिव पर आर्थिक अनियमितता और कार्य में लापरवाही करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।11 जुलाई को जिला सीईओ के नाम जिला पंचायत में ज्ञापन सौप पंचायत सचिव विनोद बिहारी नागेश को हटाने की मांग किया गया है। गोहरापदर भाजपा  मंडल महामंत्री तान सिंह मांझी के नेतृत्व में उप सरपंच लंबोदर मांझी, लक्षमन सिंह नागेश, मानिक चंद साहू,राजू प्रधान, सुबो राम मांझी द्वारा  हस्ताक्षरित लिखित शिकायत में सचिव विनोद पर आरोप लगाते हुए लिखा गया है की सचिव कभी कार्यलय के नही बैठता,जिससे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,राशन कार्ड सत्यापन के अलावा हितग्राही मूलक कार्य प्रभावित हो रहा है।ग्रामीणों ने कहा की जनपद के जिम्मेदार अफसरों द्वारा दी जा रही छूट के कारण आम जनता के कामों में ये अनदेखी करते हैं।सचिव को हटाने की मांग किया गया है।

राशि आहरण होते गया काम हुआ ही नहीं_ ग्रामीणों का आरोप है की निर्माण कार्य जिसका मूल्यांकन सत्यापन होता है ऐसे कार्य भी राशि आहरण के बाबजुद पूर्ण न होना जनपद के अफसरों पर कई सवाल खड़े कर रहे है।शिकायत में ऑन लाइन डेटा के रिकार्ड का हवाला देते हुए कहा गया है की वर्ष 2021से 23और 24 में क्रमश स्कूल अहाता,नयापारा में सीसी सड़क,बंद पारा में नाली निर्माण जैसे जरूरी काम के लिए 15 वे वित्त मद में कार्ययोजना के आधार पर 12.80लाख की मंजूरी ली गई,12.19 लाख आहरण करने के बावजुद सभी कार्यों को अधूरा छोड़ दिया गया है।उक्त राशि की वसूली कर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया गया है।

शिकायत के बाद  जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने उप संचालक पंचायत को जांच के निर्देश दिया है।उपसंचालक ने नोटिस जारी रिकार्ड लेकर कार्यलय उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज