राजधानी से जनता तक|कोरबा| सावन सोमवार के प्रथम सोमवार को पथर्रीपारा कोरबा वार्ड क्रमांक 18 में पत्रकार आलोक यादव पिता लक्ष्मण यादव माता सुशीला यादव के निवास स्थान पर विशेष रुद्राभिषेक का अयोजन किया गया है।

 उक्त रुद्राभिषेक के आचार्य पंडित गोविंद पांडेय के श्री मुख से संपन्न किया जाएगा । पुरे अयोजन में यादव परिवार ने सभी भक्त गणों को सादर आमंत्रित करते हुए इस पुनीत कार्य से जुड़ने का अनुग्रह किया है ।
उक्त रुद्राभिषेक के आचार्य पंडित गोविंद पांडेय के श्री मुख से संपन्न किया जाएगा । पुरे अयोजन में यादव परिवार ने सभी भक्त गणों को सादर आमंत्रित करते हुए इस पुनीत कार्य से जुड़ने का अनुग्रह किया है ।
 
				Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
				 Post Views: 177
			
				 
				 
															




