राजधानी से जनता तक|कोरबा| बालको क्षेत्र में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस ने बालको अस्पताल के पीछे एक सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में 8,340 रुपये नकद और चार मोटरसाइकिलें, जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है, जब्त की गई हैं। अन्य फरार जुआरियों की तलाश अभी जारी है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा, सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन में, बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने बालको अस्पताल के पीछे स्थित सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जुआ स्थल पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम:पी. राज शेखर (24 वर्ष), पिता जी. बाल चनैय्या, निवासी बालको अस्पताल के पीछे, बालको, थाना बालको, जिला कोरबावसीम (25 वर्ष), पिता सहाबुद्दीन, निवासी बालको अस्पताल के पीछे, बालको, थाना बालको, जिला कोरबाचेयरमेन (56 वर्ष), पिता केन्दो अजगल्ले, निवासी बालको अस्पताल के पीछे, बालको, थाना बालको, जिला कोरबासहरता सिंह (49 वर्ष), पिता श्याम लाल सिंह, निवासी बालको अस्पताल के पीछे, बालको, थाना बालको, जिला कोरबानंद कुमार (50 वर्ष), पिता हरि राम मोची, निवासी बालको अस्पताल के पीछे, बालको, थाना बालको, जिला कोरबा शिव विश्वास (32 वर्ष), पिता नारायण विश्वास, निवासी बालको अस्पताल के पीछे, बालको, थाना बालको, जिला कोरबापप्पू सोनकर (35 वर्ष), पिता स्व. गोविंद सोनकर, निवासी बालको अस्पताल के पीछे, बालको, थाना बालको, जिला कोरबामोहम्मद नौसाद (20 वर्ष), पिता मोहम्मद सलाउद्दीन, निवासी परसाभाठा, बालको, थाना बालको, जिला कोरबाजब्त वाहन:स्प्लेंडर प्लस (CG12BH3452)टीवीएस राइडर (CG12BL7746)होंडा स्प्लेंडर (CG12BB9024)हीरो एचएफ डीलक्स (CG12AY7514)

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



