गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी को लेकर देवभोग थाना प्रभारी गावड़े ने शांति समिति की बैठक रखी गई

ध्वनि को लेकर निर्धारित परवेशी वायु क्वालिटी मानक के पालन के निर्देश

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल / राजधानी से जनता तक

गरियाबंद(देवभोग)-इधर हर क्षेत्र में गणेश पूजा चल रहा है तो आगामी मंगलवार को गणेश विसर्जन होना है, और दूसरी तरफ मुस्लिम जमात द्वारा ईद मिलादुन्नबी मनाया जाना है इसको लेकर दोनों समुदायों में बड़ी तैयारीयां चल रही है।इन दोनों समुदायों के उत्सवों को लेकर देवभोग प्रशासन ने थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आहूत कि गई । जहां बड़ी संख्या में गणेत्सव आयोजित समिति के सदस्य व मुस्लिम जमात के लोग शामिल हुए। जिसमें शांति समिति के प्रमुख धनसिंग मरकाम , तरूण पटेल, अरूण सोनवानी,उमेश डोंगरे, फिरोज खान, अब्दुल अख्तर खान,असलम मेमन,अल्तमस खान,नासीर भाई, इमरान मेमन, अब्दुल अजमेर ,हसन खान,सलीम मेमन,सैयद आजाद,शमशेर,सहित बड़ी संख्या में खुटगांव, अमलीपदर,कोदोभंठा,गोहरापदर, देवभोग और उरमाल के मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित थे।

तीव्र ध्वनि पर रहेगी प्रतिबंध आयोजकों को मानना होगा परवेशी वायु क्वालिटी मानक

शांति समिति के बैठक ले रहे देव भोग तहसीलदार व थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने उपस्थित सदस्यों को उच्चतम न्यायालय का हवाला देते हुए जारी ध्वनि संबंधी गाइडलाइन्स की जानकारी भी दिया गया। ध्वनि संबंधी में जारी निर्देश के अनुसार औद्योगिक, वाणिज्य, आवासीय और शांत परिक्षेत्रों में रात और दिन के समय अलग- अलग मानक निर्धारित है।

ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने बनाया अपना गाइडलाइन्स

वहीं आयोजन को सौहार्दपूर्ण बनाने और प्रशासनिक गाइडलाइन्स का पालन करने देव भोग परिक्षेत्र के मुस्लिम समाज ने ध्वनि विस्तारक यंत्र,डांस,पोशाक सहित गैर इस्लाम के खिलाफ बयान बाजी सहित दर्जनभर अपना समाजिक नियम,विधी बनाया गया है ,शांति समिति के बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठ लोगों ने इसकी एक प्रति लिखित माध्यम से प्रशासन को सौंपी गई है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज