चैतमा। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चैतमा छेत्रीय निर्देशालय भोपाल डॉ अशोक श्रोती, युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा,राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी ,डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर, जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी मार्गदर्शन निर्देश में प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम ,पूर्व प्राचार्य एच आर निराला के सहयोग एवं वीरेंद्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी रासेयो नेतृत्व में राज्य स्तरीय श्रेष्ठ संस्था एवं श्रेष्ठ स्वंय सेवक अल्का कंवर विष्णु सम्मानित हुआ। इंदिरागांधी कृषि विश्विद्यालय रायपुर सभागार में मुख्यअतिथि विष्णु देव साय के हाथों राज्य स्तरीय श्रेष्ठ संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा , राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वंय सेवक अल्का कंवर सम्मान समारोह में डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक , प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक ,प्राचार्य चंद्राणी सोम ,कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे, क्रीड़ा शिक्षक नबीउल्ला सिद्दिकी, ब्यख्याता विजेता चतुर्वेदी सहभागिता से सम्मान प्राप्त हुआ। सम्मान प्राप्त होने पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिंह, ग्राम पंचायत चैतमा सरपंच विपति बाई, उपसरपंच एसएमडीसी चैतमा अध्यक्ष सुकालू प्रजापति पूर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष अमरनाथ कैवर्त ,सी पी जायसवाल, राकेश शर्मा, संकुल प्रभारी दिलीप सिंह तंवर ग्राम वासी, जनप्रतिनिधियों एवं ब्यख्याता सुरेन्द्र सिंह नेटी, नेताम मैडम, पार्वती राव, विभा तांडे, भागीरथी श्रीवास,राखी विन्धराज, धनराज सिंह,विजेता चतुर्वेदी, मुरारीलाल लाल धीवर, चंद्रमुखी साहू,आशीष उपाध्याय, निष्ठा पुनम जायसवाल ,घर परिवार मम्मी पापा ने हर्ष शुभकामनाएं बधाई दी। राज्य स्तरीय श्रेष्ठ जिला संगठक कोरबा प्रो वाय के तिवारी ,मनोज सिन्हा समन्वयक समाज निर्माण के लिए विभिन्न गतिविधियों से रचनात्मक कार्य के लिए रासेयो चैतमा का प्रशंसा की।
कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रभार 2016 से अपने दायित्व का निष्ठा पूर्व नियमित गतिविधियों, विशेष शिविर के माध्यम से वृक्षारोपण, सोख्ता गड्डा निर्माण, कूड़ादान निर्माण, 150 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेशन, पोषण पखवाड़ा, स्वच्छता पखवाड़ा, प्लास्टिक मुक्त अभियान क्लीन इंडिया,ग्रीन इंडिया ,मतदाता जागरूकता अभियान, गर्मी के दिनों में राह गिरो के लिए प्याऊ घर का निर्माण, स्वास्थ्य शिविर, नियमित रोजगार में ना रहने वाले युवाओं का सर्वे, गर्मी में चिड़ियों के लिए दाना पानी की बेवस्था , गांधी बाग चैतमा निर्माण एवं लगातार देखरेख कर, नशामुक्ति अभियान, सायबर जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, पॉक्सो एक्ट, नवभारत साक्षारता उल्लास, दिबयांग ब्यक्तिओ का सम्मान सहयोग विभिन्न ग्राम पंचायत गोपालपुर, रैनपुर, माँगामार, मानिकपुर, पटपरा, ईरफ,बम्हनी, नवापारा इत्यादि ग्राम पंचायत में
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत, युवाओं को सामुदायिक सेवा के ज़रिए अपने व्यक्तित्व का विकास करने में मदद मिलती है. इसके लिए, सरकार कई तरह की गतिविधियां और कार्यक्रम चलाती है. एनएसएस से जुड़े कुछ काम ये रहे:
श्रमदान, पौधारोपण, प्रौढ़ शिक्षा, स्वच्छता, रक्तदान, अल्प बचत, समाज सेवा, जागरूकता रैली, शिविर. केंद्र सरकार राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार में रासेयो स्वंय सेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान से सम्मान प्राप्त हुआ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है