राजधानी से जनता तक|कोरबा| बालको थाना क्षेत्र के संगम नगर गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बिजली खंभे के अर्थिंग तार में करंट आ गया, जिससे उसके पास खड़ी मवेशी को जोरदार करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही का यह नतीजा है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से बिजली तारों की खराब स्थिति को लेकर चिंता जता रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि खंभों और तारों की दयनीय हालत से न केवल लोगों में डर का माहौल है, बल्कि उनके मवेशियों की जान भी खतरे में है। इसके बावजूद बिजली विभाग लगातार अनदेखी कर रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में बिजली की तारों को दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



