हरियाणा विस चुनाव में भाजपा की बम्फर जीत से देवभोग भाजपाइयों ने जश्न मनाये साथ में मिठाईयां बांटी

राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग –हरियाणा विस चुनाव परिणाम में भाजपा की बम्फर जीत का जश्न देवभोग में देखने को मिला भाजपा कार्यकर्ता नगर के गांधी चौक में एकत्र होकर जमकर आतिशबाजी की वही जीत की बधाई देकर मिठाई बांटते नजर आये।देवभोग के ह्रदय स्थल गांधी चौक में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव,रविशंकर सिंघल, दीनदयाल सोनी, सुशील यादव,गजानंद कश्यप , पदुलोचन मरकाम, मण्डल उपाध्यक्ष मोहन नेताम, मण्डल अध्यक्ष लुद्रास साहू,अजजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लैबानो ध्रुव,कुरसो राम ध्रुव, अरविंद सोम, गणेश यादव, मयूर भट्टर सहित भारी संख्या में भाजपा नेता शामिल हुये।

मिठाई बांटकर दिये जीत की बधाई

जहां चौक में जमकर आतीशबाजी की गयी वहीं पार्टी और पीएम के जयघोष के साथ भाजपा नेता रविशंकर सिंघल ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी ।भाजपा नेता सिंघल और मयूर भट्टर ने कहा हरियाणा में भाजपा की जीत केन्द्र और राज्य सरकार के जनहित कार्य और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सफल परिणाम है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!