कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चाम्पा। कबड्डी के खिलाड़ी और आयोजन के नाम से गौरव ग्राम सिवनी का जिले में विशिष्ट स्थान है और कई दशको से प्रतिवर्ष आयोजन करके उस परम्परा को आदर्श सेवा समिति एवं ग्रामवासी जीवित रखे हैं, उक्त बातें कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि हार एक पल की बाधा है कोई अंत नहीं, असफल हुई टीम को अपनी कमजोरियों से सीख लेते हुए एवं विजयी टीम की विशेषता को ध्यान मे रखते हुए पुनः मैदान मे उतरने के लिए तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम पंचायत पाली के सरपंच बसंत पटेल ने कहा कि सिवनी ग्राम कबड्डी के लिए प्रसिद्ध है और ग्रामवासी उस परंपरा का निर्वहन कर रहे है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्रीमती बाई महारथी ने प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सभा को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुनील भवानी प्रतिनिधि जनपद सदस्य, रजनीकांत तिवारी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कन्हाईबंद, भाजपा नेता शैलेन्द्र पाण्डेय, सतीष शर्मा, सुशील सिंह, संजय यादव, श्रीमती सुनीता रामनारायण वस्त्रकार, रमाकांत पाठक ग्राम सचिव, जानू राठौर, अमित मिश्रा ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता का विजेता का प्रथम पुरस्कार 20001 एवं ट्राफी शिवाजी बिलासपुर, द्वितीय पुरस्कार अमलडीहा, तृतीय पुरस्कार कोरबा एवं चतुर्थ पुरस्कार परसाहीनाला ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे माइक संचालन विजय सिंह राठौर, विमल मोहन पाण्डेय एवं अजय यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन मे आदर्श सेवा समिति के अध्यक्ष राजकिरण बरेठ, उपाध्यक्ष कृष्णा बरेठ, कोषाघ्यक्ष डिगेश्वर बरेठ, सचिव गोपाल बरेठ, सहसचिव प्रवीण श्रीवास का विशेष सहयोग रहा। भोजन व्यवस्था शिवकुमार बरेठ, प्रमोद बरेठ, राधेश्याम राठौर, सीताराम बरेठ, रामायण बरेठ, शत्रुहन बरेठ, फेकूराम बरेठ, मनोज बरेठ, शिवचरण श्रीवास, प्यारे लाल बरेठ, राघवेन्द्र बरेठ, अजय बरेठ, शनि बरेठ, निलेश बरेठ, प्रकाश बरेठ के द्वारा किया गया। आयोजन मे प्रमुख रूप से संतोष बरेठ, राजेश राठौर, शरद राठौर, राधेश्याम राठौर, योगेश पाण्डेय, प्रवीण मिश्रा, संतोष राठौर, प्रदीप बरेठ (पंच), रमेश बरेठ (पंच), गणपति बरेठ (पंच), द्वासराम बरेठ (पंच), शांतिलाल पटेल, जीमल खान, मयाराम राठौर, अशोक बरेठ, राघवेन्द्र पाण्डेय, धरम पटेल, रामधन बरेठ, बिहारी बरेठ, सोनू चौहान, दीपक धीवर, अखिलेश चौहान, लक्ष्मी बरेठ, रोहित लाठिया, रूपनारायण लसेर, कार्तिक राठौर, उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज