सरस्वती शिशु मंदिर जमनीपाली के छात्राओं को दी अभिव्यक्ति एप की जानकारी, सुरक्षा के प्रति किया जागरूक..

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व एएसपी नेहा वर्मा के निर्देशानुसार पर अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। इसी कडी में 18 नवंबर सोमवार को अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा टीम की महिला सहायक उप निरीक्षक नीलम केरकेट्टा व महिला आरक्षक प्रतिभा राय के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर जमनीपाली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्र एवं छात्राओं को अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रचार- प्रसार किया गया।

अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओं पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, आनलाइन ठगी, फेसबुक से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी देकर उसे उपयोग करने के तरीके से अवगत कराया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है