कोरबा। “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट और श्री शिव औषधालय निहारिका के संयुक्त तत्वाधान में 20 और 21 नवंबर को स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बुध-गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर श्री शिव औषधालय, निहारिका में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बच्चों को आयुर्वेदिक टीकाकरण के रूप में स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाए।नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि यह संस्कार प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति पर आधारित है, जिसमें शुद्ध स्वर्ण भस्म का उपयोग होता है। स्वर्ण भस्म शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश कर असंतुलन और विकृति को दूर करती है, जिससे बच्चों की शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने पर जोर दिया गया। इस आयोजन में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड़, लायन सुधीर सक्सेना, लायन प्रत्युष सक्सेना, और श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है