नए शाला भवन के उद्घाटन से ग्रामीण बच्चों को मिलेगा बेहतर शैक्षिक माहौल
राजधानी से जनता तक । कवर्धा। जिला प्रमुख पवन तिवारी । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अपने प्रवास के दौरान कवर्धा विकासखंड के ग्राम मदनपुर और लालपुर में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों को नए भवन की बधाई दी और उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं प्रदान की। उनके द्वारा किए गए इस उद्घाटन से दोनों गांवों में शिक्षा की सुविधाओं में सुधार होगाए जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इन विकास कार्यों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नए भवन से विद्यार्थियों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा, जिसमें वे अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है और इसलिए सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इससे बच्चों की शैक्षिक प्रगति में वृद्धि होगी और वे अपने भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। प्राथमिक शाला भवन के निर्माण से गाँव के बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा। उन्होंने आशा जताई कि नए भवन से एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा जिसमे वे अपने भविष्य का निर्माण स्वयं कर सकेंगे उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बदलाव लाया जा सकता है इसलिए सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचा को सुद्रीन करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है इससे बच्चों की शैक्षिक प्रगति में वृद्धि होगी अपनी भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है सरकार इसदिशा में निरंतर कार्य कर रही है उन्होंने आशा जताई कि नए भवन से शिक्षको और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा इस कार्यक्रम में शामिल जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट रामकृष्ण साहू कैलाश चंद्रवंशी जनपद सदस्य रवि राजपूत ईश्वरी साहू नंद जसवाल सहित शिक्षक छात्र एवम् बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com