तेज रफ्तार ट्रेलर के मकान में घुसने से सो रहे ग्रामीण की मौत

राजधानी से जनता तक । कोरबा । तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर एक मकान में जा घुसा। घटना में घर में सो रहे एक वृद्ध की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। पसान थाना के कोरबी पुलिस चैकी अंतर्गत यह घटना गुरुवार- शुक्रवार की रात 3.30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि बीते रात्रि पाली-करमीपारा निवासी नान साय अघरिया 54 वर्ष अपने घर में सो रहा था। तभी एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीके 0344 उसके घर में जा घुसा।घर में अफरा-तफरी मच गई। घटना में नान साय को गंभीर रूप से चोट लगी और उसकी स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी अफसर हुसैन अपने सहयोगियों के साथ स्थल पर पहुंचे और वैधानिक कार्रवाई कर शव को पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी और वाहन चालक से अनियंत्रित हो गया। दीवार तोड़ते हुए सीधे घर में जा घुसा। ग्रामीणों का कहना है कि चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं, कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। बावजूद गति पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है