अभिनव पहल ! छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज सर्किल बिलासपुर द्वारा बुजुर्ग हमारे समाज के अनमोल धरोहर हैं इनका आदर और सम्मान करने की प्रथा पुरातनकाल से चली आ रही हैं

सर्किल चांपा के बाद न्यायधानी बिलासपुर में वरिष्ठ सम्मान समारोह का शुभारंभ ।

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । बड़े-बुजुर्ग हमारे समाज के अनमोल धरोहर हैं । हमारे देश में प्राचीनकाल से ही बुजुर्गों के आदर-सम्मान करने की परिपाटी चली आ रही हैं और यही हमारी उच्च कोटि की संस्कृति हैं । बुजुर्ग यानी कि बहुत अधिक उम्र के साथ-साथ अनुभवों से यूक्त व्यक्ति ! ऐसे व्यक्ति की छवि जब हमारे मन-मस्तिष्क में आती हैं तब श्रद्धा से शीश झुक जाता हैं । अनुभवों से यूक्त मनुष्य से परामर्श लेकर हम सही राह पर चलते हैं । सही राह पर चलने का सलाह देने वाले ये बुजुर्ग के साथ हम सही व्यवहार करे । इसी पवित्र विचार वन्निता को आत्मसात करते हुए छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज के केद्रीय पहल पर सबसे पहले यह योजना स्वर्णकार समाज सर्किल चांपा में संगठन विस्तार अध्यक्ष अमरनाथ सोनी द्वारा शुरुआत की गई थी ।अब इस योजना को स्वर्णकार समाज सर्किल बिलासपुर द्वारा कार्य रुप में परिणित किया जा रहा हैं । इस योजना को मूर्त रूप देने छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज के विधिक सलाहकार तथा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में सीनियर एडवोकेट अशोक स्वर्णकार जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वरिष्ठ सम्मान समारोह आयोजित करने का विचार रखा गया और इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने का जो विचार किया गया था ,उसे आज पूरी राम सोनी के संरक्षण में अध्यक्ष अजय कुमार सोनी ऊर्फ विशाल के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष संजय सोनी संस्थान दुर्गा ज्वैलर्स, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण सोनी की उपस्थिति एवम् महिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता सोनी तथा युवा अध्यक्ष आशीष सराफ व सभी कार्यकारिणी टीम के सदस्यों के सहयोग से बिलासपुर में किया जा रहा हैं । समाज के मिडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी ने बताया कि घर-परिवार में बड़े-बुजुर्ग अनमोल धरोहर हैं। हर घर में माता-पिता,दादा-दादी, नाना-नानी और सास-ससुर होते हैं तथा समाज में उम्र में बड़े या गुरुजन होते हैं यही लोग हमारे बुजुर्ग की श्रेणी में आते हैं। इनके अनुभवों के सहारे ही हम जीवन जीते हैं और जिनके मार्गदर्शन में हम अपने जीवन को निहारते हैं यही तो हमारे सम्मान जनक बुजुर्ग हैं । एक अभिनव प्रयोग करते हुए बिलासपुर में सीनियर एडवोकेट अशोक कुमार स्वर्णकार के मार्गदर्शन में निवास रत वरिष्ठजन जिनमें मुख्यतः श्रीमती प्रमिला स्वर्णकार पति स्वर्गीय सत्यनारायण स्वर्णकार टिकरापारा उम्र 80 वर्ष तथा श्रीमती मोतिम सराफ पति स्वर्गीय श्यामलाल सराफ विनोबा नगर उम्र 78 वर्ष को गेंदें की पुष्पाहार , श्रीफल, शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर वरिष्ठ सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी से चर्चा करते हुए संजय सोनी सर्किल बिलासपुर ने बताया कि वरिष्ठ सम्मान कार्यक्रम के तहत बिलासपुर में निवासरत उन सभी वरिष्ठ जनों जिनमें महिला और पुरुष का सम्मान किया जाएगा , जिन्होंने अपनी पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक, जिम्मेदारियों को निभाते हुए समाज के लिए कार्य किया या फिर अप्रत्यक्ष रूप से सामाजिक योगदान दिया हैं । पारिवारिक एवं सामाजिक जवाबदारियों व/दायित्वों को पूर्ण किया हैं ,उनका आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया जाएगा तथा उनसे आशीर्वाद लिया जायेगा । छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज के संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, केंद्राध्यक्ष जयदेव सोनी, सचिव रामेश्वर सोनी,मार्गदर्शक रमेश कुमार, अनिल कुमार, रामवलल्भ सोनी, मधुसूदन सोनी , प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा सचिव शशिभूषण सोनी , श्रीमति रजनी-सिद्धनाथ सोनी, राजकुमार सोनी युवा अध्यक्ष अनिल सोनी ने मानवता के हित में सम्मान की सराहना की हैं ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज