राजधानी से जनता तक । रिगनी / खरौद ग्राम पंचायत गंगाजल में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 27 नवंबर से 29 नवंबर तक रखा गया है तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल गंगाजल में प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय के तहत पुरुष वर्ग की रहेगा प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 251 रूपये रखा गया है प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 20001 रु. एवं शील्ड श्री राजेश जांगड़े (सरपंच) एवं श्री मनहरण दास मानिकपुरी (सचिव) द्वारा द्वितीय पुरुस्कार 15001 रु. एवं शील्ड श्री गणेशराम साहू जिला पंचायत सदस्य द्वारा तृतीय पुरुस्कार 10001 रु. एवं शील्ड श्री रामकुमार कश्यप (पूर्व सरपंच) द्वारा चतुर्थ पुरुस्कार 7001 रु. एवं शील्ड श्री आरती दास महंत ग्राम रक्षक गंगाजल द्वारा शुभारंभ अतिथिगण 27 नवंबर मुख्य अतिथि- दिनेश शर्मा (अध्यक्ष, प्रदेश पंचायती राज संगठन छ.ग.) अध्यक्षता- प्रदीप यादव (प्रदेश महासचिव कबाड़ी संघ छ.ग.) विशिष्ट अतिथि- लोचन साव (सरपंच संघ अध्यक्ष नवागढ़) श्री लोकेश शुक्ला (सरपंच ग्रा. पंचायत केरा) समापन अतिथिगण 29 नवंबर मुख्य अतिथि- श्री गणेशराम साहू (जिला पंचायत सदस्य) अध्यक्षता- श्री राजेश जांगड़े (सरपंच ग्रा. पंचायत गंगाजल ) विशिष्ट अतिथि- श्री विशालनाथ तिवारी (पूर्व संकुल प्रभारी नवागढ़)
अध्यक्ष शरद तिवारी उपाध्यक्ष कुश कश्यप कोषाध्यक्ष संतोष कश्यप सचिव परमेश्वर यादव महासचिव बसंत शर्मा (पूर्व प्रदेश महासचिव कबाड़ी संघ छ.ग.) सह सचिव रामलाल कश्यप संरक्षक साहेबलाल कश्यप सह संरक्षक जगन्नाथ प्रसाद कश्यप सलाहकार मोहन टांडे, बल्ला तिवारी, जगदीश यादव रामलाल (बनाऊ) कश्यप लकेश जांगड़े ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



