राजधानी से जनता तक । दुर्ग। जिले के भिलाई निवासी एक युवक ने गोदिया इंटरसिटी ट्रेन के टॉयलेट में गमछे से फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने टॉयलेट के अंदर युवक का शव लटका हुआ देखा और इसकी सूचना जीआरपी को दी। युवक के शव को गोंदिया रेलवे स्टेशन पर उतारकर परिजनों को खबर दी गई और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले मृतक के परिजनों ने मृतक की गर्लफ्रैंड पर ब्लैकमेल कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। फिलहाल भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी युवक 28 साल का जगबंधू साहू उर्फ जग्गू एक लड़की से प्यार करता था। वो उसके साथ शादी करना चाहता था। दोनों करीब कई साल से रिलेशनशिप में थे। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह फि क्स कर दी। इसके बाद लड़की जग्गू और अपने होने वाले पति दोनों से रिलेशन रखे हुए थी। जब ये बात जग्गू को पता चली तो उसने लड़की से संबंध तोड़ दिया, और लड़की का मंगेतर को पता चलने पर उसने भी रिश्ता तोड़ दिया। जिसके बाद लड़की जग्गू से शादी करने की जिद में अड़ गई। लड़की जग्गू को ब्लैकमेल कर रही थी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो पुलिस थाने में एफ आईआर कर देगी और उसकी जिंदगी खराब कर देगी। लड़की ने कुछ दिन पहले मृतक के घर में जाकर भी हंगामा किया था जिसके चलते मृतक जग्गू काफ ी दबाव में आ गया था। बताया जाता है कि जग्गू पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और 3 दिसंबर को उसका एग्जाम भी था। इसी का फ ायदा उठाकर लड़की उसके नाम पर एफआईआर कराने की धमकी दे रही थी, ताकि वह परीक्षा में शामिल न हो सके। 22 नवंबर की रात जब जग्गू अपने दोस्तों के संग एक शादी समारोह में गया था। तभी लड़की और उसके मंगेतर का फ ोन आया और उनसे बात करने के बाद अपने भाई को गाड़ी की चाबी और मोबाइल देकर कही चला गया. जब दोस्तों और भाई के ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला तो इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई और अगले ही दिन सुबह उसके मौत की खबर आई। बताया जाता है कि सुसाइड करने से पहले मृतक जगबंधु उर्फ जग्गू ने अपने दोस्त को रो-रो कर हाल-ए दिल बयां करने पूरे 19 वायस मेसेज भी भेजे। जिसमें अपने प्यार, प्रेमिका की बेवफाई, अपनी गलती और मिल रही मानसिक प्रताडऩा के बारे में जिक्र किया है,साथ ही इसमें प्रेमिका, उसकी बहन, और उसकी एक सहेली सहित मंगेतर की वजह से आत्महत्या करने की भी बात कही गई है। फिलहाल इस मामले में दुर्ग पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद जांच शुरू करेगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com