जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत सलखन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

जनसमस्या निवारण शिविर में 323 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं के समाधान तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ देने के लिए आज जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत सलखन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिक सहित आस-पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में माँग एवं समस्याओं से संबधित कुल 323 आवदेन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित अतिथियों ने अवलोकन किया और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से योजनाओं से लाभांवित किया गया।


जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने कहा कि शासन की योजनाएं आम नागरिक तक पहुंचे और उनका क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो इसको लेकर जिले में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आयुष्मान, पीएम सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना सहित शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में मोटराइज्ड ट्राईसायकल, पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन, जाति प्रमाण पत्र का वितरण, किसान किताब, आयुष्मान कार्ड का वितरण शिविर के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, श्री गुलाब चंदेल, एसडीएम श्रीमती ममता यादव, जनपद पंचायत सीईओ अनिल कुमार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!