विश्व शौचालय दिवस – 2024 समापन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आज जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में सम्मान समारोह आयोजित की गई। जिसमें व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय को स्थायित्व रखने हेतु सम्मान किया गया। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम साव, श्री प्रदीप पाटले, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्रीमती नीता बिल्थरे एवं संबंधित हितग्राही सरपंच सचिव अन्य लोग सहित जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


कार्यक्रम में उत्कृष्ट सामूदायिक शौचालय पुरस्कार सरपंच अमरताल श्रीमती मिथलेश बघेल, पनगांव सरपंच श्रीमती शिला रत्नाकर, एवं बंसुला सरपंच श्रीमती गुरबारी बाई को एवं उत्कृष्ट व्यक्तिगत शौचलय पुरस्कार बारगांव के श्री स्लीप कुमार नट, ग्राम पंचायत मेऊ के रोहित कुमार नवरात्रि, ग्राम पंचायत तिलाई के श्रीमती कुमुदनी साहू, ग्राम पंचायत करमंदी के श्री गजेन्द्र सिंह बिंझवार एवं भदरा ग्राम पंचायत के श्रीमती रीना कश्यप को पुरूस्कृत कर सम्मनित किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!