नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आम लोगों से मुलाकात का सिलसिला जारी है। अब उन्होंने दिल्ली के एक किराना स्टोर में पहुंचकर ग्राहकों और दुकानदारों से बातचीत की।दिल्ली के भोगल स्थित स्टैंडर्ड द क्वालिटी शॉप पर उन्होंने दुकानदारों से बातचीत करते हुए उनकी समस्या जानी और ऑनलाइन मार्केट के बीच उनकी चुनौतियों को सुना।दुकानदारों ने राहुल के सामने वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) का विरोध किया। उन्होंने कहा कि हर जरूरत की चीजों पर जीएसटी है।
राहुल ने दुकानदारों से बातचीत के दौरान ऑनलाइन चुनौतियों के बारे में पूछा, जिस पर दुकानदारों ने बताया कि कैश बैक और अन्य लालच से चुनौती बढ़ी है।राहुल ने कहा कि किराना स्टोर सिर्फ एक व्यवसाय नहीं है बल्कि एक रिश्ता भी है।उन्होंने कहा कि आज के समय में एक बैलेंस बनाने की जरूरत है ताकि तकनीक औऱ अविष्कार से लोगों पर ज्यादा प्रभाव न पड़े और सभी सुरक्षित रहें।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है