टोपू चंद गोयल
बेमेतरा – देश के महानगर मुंबई अंतर्गत सिद्धि विनायक मंदिर वीर सावरकर मार्ग प्रभादेवी कोहिनूर हाल मुंबई महाराष्ट्र में 21दिसंबर 2024 को समता साहित्य अकादमी इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य बेमेतरा जिला निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक साहित्यकार कलाकार रंगकर्मी डॉ. गोकुल बंजारे “चंदन” राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त को “”लाइफटाइम अचीवमेंट अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड”” से सम्मानित किया गया, व नरोत्तम लाल साहू उत्कृष्ट शिक्षक कलाकार रंगकर्मी बेमेतरा को “”शिक्षा रत्न समता राष्ट्रीय अवार्ड”” से ,शाल श्रीफल व मैमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया,यह उपाधि इनके द्वारा किए गए समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने हेतु और सृजनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए शिक्षा, साहित्य, लोककला, खेलकूद, नशाबंदी, ग्राम उत्थान, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संस्कृति एवं व्यक्तित्व विकास की आवश्यकताओं में योगदान करने हेतु श्रेष्ठ भूमिका का परिचय देने के फलस्वरूप अवार्ड प्रदान किया गया है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक राव माने विधायक हाथकंगले कोल्हापुर महाराष्ट्र, विशिष्ट अतिथि नीतिन तायडे क्राइम ब्रांच मुंबई सी एस टी, फिल्म अभिनेता अर्जुन यादव मुंबई महाराष्ट्र, डॉ.मुकेश सहगल वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एन सी आई पी एम नयी दिल्ली, डॉ. संदेश सिरसाठ बेंच आफ मजिस्ट्रेट मुंबई, राष्ट्रीय अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी इंडिया डॉ.देवानन्द टाण्डेकर जी के करकमलों डॉ.गोकुल बंजारे “चंदन” व नरोत्तम लाल साहू छतीसगढ़ बेमेतरा को उक्त अवार्ड प्रदान किया गया, अवार्ड प्राप्ति पर बंजारे ने संबोधित करते छत्तीसगढ़ की महत्ता को बखान करते हुए मुंबई में अपने स्वरचित छत्तीसगढ़ी कविताओं का रसास्वादन कराया, कार्यक्रम का संचालन वैभव कुमार निमकर अमरावती महाराष्ट्र ने किया ,व आभार व्यक्त श्रीमती टाण्डेकर मैडम जी ने की, इस शुभ अवसर पर घरडे जी, दीपक आचार्य, रघुनंदन यादव, मुकेश पात्रे, श्रीमती सविता पात्रे, श्रीमती कांति प्रभा बंजारे छ ग से व थाणे मुंबई से चंद्र लाल सोनवाने इंजिनियर, श्रीमती अनीता सोनवाने व्याख्याता,कु.अनन्या,शिवांस सोनवाने,अंश,आशी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है