जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
गरियाबंद- गरियाबंद जिले के देवभोग , अमलीपदर ,गोहरापदर ब्लॉक के जेसीबी (बैकलोडर )मालिको का एक बैठक गोहरापदर काली मंदिर में रखी गई थी, जिसमे जेसीबी मालिको का एक यूनियन बनाया गया जिसमें सभी जेसीबी मालिको की सहमति से अपने यूनियन का अध्यक्ष भी चुना गया ओर भी मालिको को अन्य पदों की जबाबदारी दी गई और जेसीबी से जुड़ी अन्य चर्चे भी किया गया जिसमे मुख्य बाते की गई जब डीजल का रेट 65 रुपया था तब जेसीबी मशीन के घण्टे का रेट 1 हजार था और अब डीजल का रेट 101 रुपये है फिर भी जेसीबी मशीन का रेट 1 हजार रुपये लोग देने को हिचकिचा रहे है अगर रेट में बढ़ोत्तरी नही करते है तो जेसीबी मालिको को हर साल घाटा सहना पड़ रहा हैयूनियन के मालिकों का कहना ये भी है की जो दलाल बाहर से जेसीबी मशीन बुला के यहाँ कम रेट में कार्य को कर रहे है इस बजह से यहाँ के क्षेत्र की जेसीबी मशीन को कोई नही बुला रहा जो मशीन मालिको को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है आप सोच सकते है जब देश भर में कोरोना महामारी फैली हुई थी तभी ये जेसीबी मालिको का मशीन ही काम आया था अगर कही पे राशन की गाड़ी फंस जाती थी या कही पे सड़क पेड़ गिरे या कोई पुलिया टूटे तब ये मशीन मालिको का ही मशीन इतनी बड़ी लाकडॉउन में काम आया है ना कि बहार का मशीन ऐसे हालत में हम सब प्रशासन को एक लिखित आवेदन देंगे कि बहार से आए हुए मशीनों को भगाने में मदत एवं क्षेत्र के मशीन को काम मिलें।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है