राजधानी से जनता तक । रायपुर । रायपुर बैरन बाजार मौला अली स्ट्रीट पर जिमखाना क्लब की लाइब्रेरी भवन का आज उद्घाटन रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी , दक्षिण विधायक सुनील सोनी जी , रायपुर महापौर एजाज ढेबर जी,निगम सभापति प्रमोद दुबे जी ने किया ।
इस अवसर पर विधान मिश्रा ,राहिल रउफ़ी, पार्षद मनोज वर्मा, रायपुर कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे जी, पूर्व पार्षद हेमलता चंद्राकार,नेहाल खान, कय्यूम खान साहब पूर्व पार्षद जावेद खान,जिमखाना क्लब अध्यक्ष जाकिर वकील साहब , हसन खान साहब,नईम भाई जी , नवाब भाई, पूर्व पार्षद रियाज अहमद, मो फारुक अशरफी,फहीम खान, बाकर अब्बास,अज्जू भाई ,आसू भाई इसराइल अशरफी मोइज अहमद,फिरोज खान,अप्पू भाई मौजूद थे ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है