पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा के घर ईडी ने मारी रेड

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई है। ईडी की टीम सुबह-सुबह दोनों नेताओं के घर पहुंची है। वहीं रायपुर धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के निवास में भी ईडी पहुंची है। ईडी की टीम कांग्रेस नेताओं से पूछताछ कर रही है। छापा की अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। रेड वाली जगहों पर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। बता दें कि इससे पहले 11 दिसंबर को रायपुर में डीएमएफ घोटाला मामले में ईडी रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय ने निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू, माया वरियर के साथ राधेश्याम मिर्झा, भुनेश्वर सिंह राज, वीरेंद्र कुमार राठौर, भरोसा राम ठाकुर, संजय शेंडे, मनोज कुमार द्विवेदी, हृषभ सोनी एवं राकेश कुमार शुक्ला की 23.79 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। इसमें 21.47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसे अटैच किया है। यह संपत्ति डीएमएफ घोटाले से अर्जित की गई ब्लैक मनी से खरीदी गई थी।
90.35 करोड़ रुपये का घोटाला :
डीएमएफ घोटाला मामले में ईडी ने रानू साहू, माया वरियर और मनोज कुमार द्विवेदी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं शेष 7 आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। ईडी ने इस घोटाला मामले में 9 दिसंबर को प्रेस नोट जारी किया था, जिसके अनुसार इस घोटाला मामले में अंतिम कुर्की का आदेश जारी किया है। सभी आरोपियों की भूमि, आवासीय संपत्तियां, सावधि जमा और बैंक शेष सहित 21.47 करोड़ रुपये मूल्य की अचल और 2.32 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां मिलाकर 23.79 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!