युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 को  सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति का आयोजन

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरके खालसा स्कूल परिसर कचहरी चौक में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 12 जनवरी को रखा गया है। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के मुताबिक, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन उनकी समिति करने जा रही है।सतनामी समाजके विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रायपुर में 22 वर्षों से आयोजित करते आ रहा है, इसका उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना व मन चाहा जीवन साथी चुनने का अवसर प्रदान करता है। परिचय सम्मेलन के पश्चात पारिवारिक रजामंदी के अनुसार समिति सामूहिक आदर्श विवाह भी करवाता आ रहा है। पंजीयन सुबह 9 बजे सेसम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक समाज के युवक-युवतियों का पंजीयन सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाएगा। अत: इच्छुक लोगों से समय से पहले उपस्थित होने की अपील की गई है। वहीं प्रतिभागियों से 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाने को कहा गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!