रायगढ।। जिले के ग्राम पंचायत कोतरा में सम्पन्न हुआ बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह जिसके मुख्य अतिथि छाया विधायक महेश साहू एवं विशिष्ट अतिथि सनत नायक, लोचन पटेल एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष राधा पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुथ अध्यक्ष श्री गजानन सिदार. जी सचिव श्याम कुमार प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ , इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश साहू जी एवं समस्त अतिथि गण इस कार्यक्रम को सराहा साथ ही बूथ अध्यक्ष गजानन सिदार जी के भाजपा के प्रति समर्पण कि सराहना की,, इस मौके पर ग्राम कोतरा के समस्त भाजपा परिवार के युवा साथी एवं महिला प्रमुख मौजूद रहे साथ ही समस्त ग्राम के गणमान्य नागरिक इस सम्मान समारोह में शामिल रहे तथा बूथ के समस्त सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।।
Author: Prakash Jaiswal
Post Views: 23