राजधानी से जनता तक । कोरबा । बालको थाना पुलिस ने अपहरण और हत्या के प्रयास में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह मामला 31 अक्टूबर 2024 की रात का है, जब पुराना नवका विहार, बालको निवासी विनोद सिंह उर्फ चाणक्य को आरोपियों ने जबरन अगवा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
विनोद के भाई गोविंद सिंह ने 1 नवंबर को बालको थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उनके भाई विनोद सिंह को संदीप चौहान, आयुष साहू और उनके साथियों ने पुराना नवका विहार से जबरदस्ती उठाकर सेक्टर 7, बालको में ले जाकर बुरी तरह मारा। घटना के दौरान तलवार, हॉकी स्टिक और लकड़ी के डंडे का इस्तेमाल किया गया। मारपीट के बाद आरोपी विनोद को बेहोशी की हालत में कृष्णा पंडाल के पास छोड़कर फरार हो गए।
विनोद को गंभीर चोटें आने पर गोविंद और उनके दोस्तों ने जिला अस्पताल, कोरबा में भर्ती कराया। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
जांच के दौरान मुख्य आरोपी संदीप चौहान ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया, लेकिन जमानत याचिका खारिज हो गई। इसके बाद उसने 9 जनवरी 2025 को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। अन्य चार आरोपी आयुष साहू, किशन वैष्णव, रामेश्वर यादव और दिनेश चौहान को पुलिस ने 10 जनवरी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (सीजी 12 बीएम 1979), तलवार, हॉकी स्टिक और लकड़ी का डंडा जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप चौहान पिता कन्हैया लाल चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी बेलाकछार थाना बालको नगर जिला कोरबा (छ.ग.), 02 आयुष साहू पिता श्याम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बेलाकछार थाना बालको नगर जिला कोरबा (छ.ग.), 03 किशन वैष्णव पिता जगदीश दास वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी बेलाकछार थाना बालको नगर जिला कोरबा (छ.ग.), 04 रामेश्वर यादव पिता गेंदराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी कैलाश नगर बालको थाना बालको नगर जिला कोरबा (छ.ग.), 05 दिनेश चौहान पिता मान सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी रोगबहरी थाना बालको नगर जिला कोरबा (छ.ग.) शामिल हैं।
इस सफलता के पीछे पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह, सउनि इमरान खान, प्र. आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक गजेंद्र पाटले और नगर सैनिक संतोष साहू की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है