यश शर्मा की मारपीट से हुई मृत्यु के प्रकरण में पुलिस ने तीन माह में तीन में से केवल एक ही आरोपी को किया गिरफ्तार, कानून व्यवस्था ठप
पीड़ित परिवार को शासन द्वारा मुआवजे की मांग – विकास उपाध्याय
रायपुर । पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराधों को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर अपना निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए अपराधियों को संरक्षण दे रही है और पीड़ित परिवारों की तरफ थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रही। विकास उपाध्याय ने बताया कि हाल ही में रायपुर शहर के राजेन्द्र नगर थाना अंतर्गत रविग्राम तेलीबांधा के एक युवक यश शर्मा पिता राजकुमार शर्मा को अपहरण कर मारपीट किया जाता है और पिटाई से गंभीर रूप से घायल होकर अब उसकी अस्पताल में ईलाज दौरान मृत्यु हो गई है। उपाध्याय ने बताया कि यह प्रकरण पूरे तीन माह पूर्व से जारी था जिसकी सूचना मृतक के परिजनों द्वारा राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन इस प्रकरण में मुख्य रूप से तीन आरोपी संलिप्त हैं, जिसमें से केवल एक ही आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक हुई है। पुलिस यदि चाहे तो तीनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेती लेकिन अपराधियों को सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, यही कारण है कि अभी तक तीन में से केवल एक ही अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उपाध्याय ने शासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है। विकास उपाध्याय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में इतने ज्यादा अपराधियों के हौसले बुलंद न थे बल्कि अपराधियों पर कानून का पूरा लगाम बना हुआ रहता था, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है अपराधियों को खूब बढ़ावा मिल रहा और संरक्षण भी मिल रहा है। विकास उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के प्रकरणों पर यदि त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी शीघ्र ही उग्र आन्दोलन करेगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है