रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और आदिवासी नेता कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ घोटाले में संलिप्तता सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने प्रतिक्रिया दी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। नितिन नबीन ने कहा, यह एक ट्राइबल व्यक्ति द्वारा अपराध कराया गया है, लेकिन असल मास्टरमाइंड तो पीछे बैठा हुआ है। कानून इतना मजबूत है कि मास्टरमाइंड को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। यह दिखाता है कि भूपेश बघेल की ट्राइबल लोगों के प्रति क्या सोच है। नितिन नबीन ने यह भी कहा, भूपेश बघेल आप इससे नहीं बचेंगे। इस अपराध का जनक बचने वाला नहीं है। बीजेपी ने इस मामले में भूपेश बघेल की सरकार पर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि घोटाले के पीछे उनका हाथ हो सकता है। कवासी लखमा की गिरफ्तारी और इसके बाद की राजनीतिक बयानबाजी ने छत्तीसगढ़ में सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है