कलेक्टर ने सड़क मरम्मत, चौड़ीकरण व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

शहर में यातायात व्यवस्था होगी सुगम

गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा / जिले में सड़क मरम्मत, चौड़ीकरण और निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने नहरिया बाबा सड़क मार्ग चौड़ीकरण, जांजगीर शाखा नहर से निकलने वाली बिरगहनी शाखा नहर सड़क निर्माण कार्य एवं मरम्मत कार्य, जांजगीर शाखा नहर के अंतर्गत आर्या कॉलोनी से दीप्ति बिहार कॉलोनी तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण एवं जांजगीर शाखा नहर से आर्या कॉलोनी तक सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।

 

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण होने से शहर वासियों को आवागमन में सुविधा होगी। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर कार्यपालन अभिंयता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग श्री शशांक सिंह, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!