फिंगेश्वर -:गरियाबंद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लगभग सभी पदों के लिए आरक्षण हो जाने के बाद दावेदार सक्रिय हो गए हैं। आरक्षण आ जाने से काफी उत्साह देखा जा रहा हैं ग्राम पंचायत रोहिना हमेशा सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचायत है जिसमें पिछले चुनाव में होमन लाल साहू ने जोहनू राम साहू को हराकर सरपंच बने इसके पहले रोहिना पंचायत में जोहनु साहू के परिवार विगत तीन कार्यकाल से सरपंच बनते आ रहे थे। रोहिना की जनता अब नए चेहरा सरपंच के रूप में देखना चाह रहे हैं बहुत से दावेदारों का नाम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें प्रमुख रूप से हीरालाल साहू प्रबल दावेदार माने जा रहे क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि पढ़े लिखे व नए चेहरे हैं जिसके सरपंच बन जाने से ग्राम की विकास कार्य रफ्तार पकड़ेगा। बता दें कि हीरालाल साहू भाजपा युवा नेता है जो तेजी से उभरते हुए युवा नेता हैं जो जोगी कांग्रेस में छात्रसंघ का जिलाध्यक्ष थे वर्तमान राजिम विधायक रोहित साहू के साथ भाजपा में पुर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी और उस समय के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय जी के समक्ष भाजपा में प्रवेश किए है अभी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में जिला कार्यकरिणी सदस्य हैं साहू समाज में भी समाजिक कार्यकर्ता के रूप में जिला साहू संघ युवा मोर्चा में संगठन सचिव व राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति में सहसंयोजक के पद पर है और सबसे खास बात यह है कि हीरा लाल राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के बहुत ही करीबी माने जाते हैं । जो बाकी उम्मीदवारों से इनको अलग बनाता है जिसको विधायक और शासन से करीबी होने के कारण ज़्यादा से ज्यादा विकास करा सकता है। हीरा लाल ने ग्राम पंचायत रोहिना में विधानसभा चुनाव में अत्यधिक मेहनत कर भाजपा को सबसे ज्यादा वोट दिलाने में अपना अहम भूमिका निभाया था । बता दें कि हीरालाल का नाम आने से ग्रामीणों व खास कर युवाओं में काफी उत्साह व खुशी देखा जा रहा हैं ।
हीरालाल साहू नए चेहरे व पढ़े लिखे होने से उनको फायदा मिल सकता हैं हालांकि ग्राम पंचायत में दर्जनों उम्मीदवारों की भी नाम सामने आ रहे हैं जिसमें होमन लाल साहू, जोहनू राम साहू, कुंवर सिंह साहू, पुर्व में सरपंच रह चुके हैं वहीं नए चेहरों में हीरालाल साहू के साथ साथ विनोद टंडन, गजाधर साहू, चित्रसेन साहू आदि हैं ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है