राजधानी से जनता तक । कवर्धा । जिला प्रमुख पवन तिवारी । मध्यप्रदेश के न्यायधानी जबलपुर के नेता सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में आयोजित डीबी क्लासिक नेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के खिलाड़ी सूरज राजपूत ने सीनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर न केवल जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 250-300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
सूरज राजपूत की यह उपलब्धि खास इसलिए भी है, क्योंकि वह सीनियर नेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले कबीरधाम के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भी वह पांच बार “स्ट्रांग मैन ऑफ छत्तीसगढ़” का खिताब अपने नाम कर चुके हैं और राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में भी मेडल हासिल कर चुके हैं। सूरज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि कबीरधाम जैसे छोटे जिलों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
सूरज राजपूत न केवल एक खिलाड़ी हैं, बल्कि एक कुशल कोच भी हैं। उनके मार्गदर्शन में जिले के 50 से 100 युवा पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए कबीरधाम जिले की बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन ने सूरज को बधाई दी है।
कवर्धा के सूरज राजपूत को इस उपलब्धि मिलने पर कलेक्टर गोपाल वर्मा और वन मंडलाधिकारी शशि कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी गुलाब डड़सेना ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इनके अलावा पार्षद उमंग पांडे, सतीश तंबोली, दीपाली सोनी, उनके पिताजी भरत सिंह ठाकुर, सुशील वर्मा, भावेश उदय मांडवी, और संतोष साहू ने भी सूरज को शुभकामनाएं दीं।
कबीरधाम के सूरज ने बॉडीबिल्डिंग में चमकाया ब्रॉन्ज, छत्तीसगढ़ का बढ़ाया गौरव
कबीरधाम के सूरज राजपूत ने डीबी क्लासिक नेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वह इस प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले कबीरधाम के पहले खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्रशासन और जिले के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है