अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी.. जीत दिलाने के लिए वोटरों ने बनाया मन..

रविन्द्र टंडन/मस्तुरी – अरूना चंद्रप्रकाश सूर्या को भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से अपना प्रत्याशी बनाया है। अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या को चुनाव चिन्ह उगता हुआ सुर्य छाप आबंटित हुआ है। अरुना सूर्या और चंद्रपकाश सूर्या लगातार अपने क्षेत्रो का सघन दौरा कर डोर टू डोर लोगो से मिल कर वोट देने की अपील कर रहे है। वोट मांगने के दौरान लोगो का पूरा समर्थन अरुना सूर्या को मिल रहा है।

*जनता कई विकास कार्यो की कर रहे है मांग*

वोट मांगने के दौरान जनता कई विकास कार्यो जैसे कि रोड, नाली,बिजली निर्माण,पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाना चाहते है। चंद्रप्रकाश ने भी सबको अस्वासन देकर भाजपा की सभी महत्वकांशी योजनाओ का लाभ देंने का वादा किया है।

*युवा वर्ग में भारी उत्साह*

चंद्रप्रकाश सूर्या युवा नेता है क्षेत्र युवाओं द्वारा खेल कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया जाता है। जिनमे सूर्या सभी जगह अतिथि बन कर युवाओं को मोटिवेट करते है।

*सूर्या के जितने से क्षेत्र का होगा पूरा विकास*

केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार होने की वजह से अब जनता अपने क्षेत्र में भाजपा नेताओं को जिताना चाहते है। लिहाजा अभी सूर्या को अपना कीमती वोट देना चाहते है।

*बड़े नेताओं में बड़ी पकड़ माने जाते है*

चंद्रप्रकाश सूर्या का भाजपा के बड़े नेताओं में काफी पकड़ मानी जाती है। जससे क्षेत्र में ज्यादा काम होने के आसार है

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

error: Content is protected !!