बैलगाड़ी चुनाव चिन्ह पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में
गरियाबंद -:जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 3 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिक्षित, सरल एवं मिलनसार इंद्रजीत महाडिक को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। चुनाव चिन्ह बैलगाड़ी मिलने के बाद उनके प्रचार अभियान को और गति मिल गई है। इंद्रजीत महाडिक अपने समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और हर गांव, हर घर जाकर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। क्षेत्र के मतदाता भी उन्हें भारी समर्थन दे रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक 3 में कुल 7 से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन जिस तरह से इंद्रजीत महाडिक को जनता का प्रेम और समर्थन मिल रहा है, उससे उनकी जीत की संभावनाएं प्रबल नजर आ रही हैं। अब देखना यह होगा कि जनता का निर्णय क्या होगा और किसके सिर क्षेत्र क्रमांक 3 का ताज सजेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है