रायपुर प्रेस क्लब में सुव्यवस्थित लाइब्रेरी का निर्माण अंतिम चरण में

रायपुर । रायपुर प्रेस क्लब को जल्द ही एक सुंदर, सुव्यवस्थित लाइबेरी मिलने वाली है। इसका निर्माण-रिनोवेशन कार्य तेजी से चल रहा है। कबाड़ खाने के रूप में तब्दील हो चुकी डॉरमेट्री और उसके सामने की छत को मिलाकर सुंदर लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है।रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया क,ि स्व. गोविंद लाल वोरा फाउंडेशन के सहयोग से प्रेस क्लब में एक सुव्यवस्थित लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। इसका कार्य अपने अंतिम चरण में है। रायपुर प्रेस क्लब हमेशा से पढऩे-लिखने वालों की संस्था रही है। इस मामले में हमारा इतिहास काफी समृद्ध है। दिग्गज पत्रकार रायपुर प्रेस क्लब के सदस्य रह हैं, जिन्होंने अपनी समझ और लेखनी से पत्रकारिता में लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा क,ि अच्छी पत्रकारिता तभी संभव है, जब आपका पठन-पाठन अच्छा होगा। एक अच्छे पत्रकार का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है। सबके सहयोग से हम रायपुर प्रेस क्लब को एक बेहतर प्रेस क्लब बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। और भी बहुत से काम हैं जो पाइपलाइन में हैं। एक-एक कम सभी काम पूरे होंगे। आपका भरोसा और विश्वास बना रहे।प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा क,ि बहुत से पत्रकार साथी किताबें पढऩे में रुचि रखते हैं। हम चाहते हैं, अन्य साथियों का रुझान भी किताबों की ओर बढ़े। किताबें समझ और तर्कशक्ति विकसित करती हैं। बंद दरवाजों को खोलती हैं। अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती हैं। इसलिए इस काम को हम प्राथमिकता के तौर पर कर रहे हैं। वैसे भी पत्रकारों की किसी भी संस्था में एक अच्छी लाइब्रेरी का होना बहुत जरूरी होता है।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!