बग़ैर परिचालक लाइसेंस के संचालित यात्री बसों पर की गई कार्यवाही

जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा । मोटरयान अधिनियम और छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम के तहत यात्री बसों के संचालन के लिए परिचालक लाइसेंस अनिवार्य है। परिवहन विभाग द्वारा आज इस दिशा में एक बड़ी कार्यवाही की गई। कलेक्टर  गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी  मोहन साहू, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दारैरान 32 यात्री बसों का में बग़ैर परिचालक लाइसेंस, बिना वर्दी के, और अन्य नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रही थीं।  इस कार्यवाही के दौरान, संबंधित वाहनों पर 37100 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई, और शमन शुल्क भी वसूला गया। इन बसों के मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे नियमानुसार परिचालक लाइसेंस प्राप्त करें और चालक-परिचालक को वर्दी पहनने के बाद ही यात्री बसों का संचालन करें। जिला परिवहन अधिकारी  मोहन साहू ने बताया कि विभाग यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, क्योंकि बग़ैर परिचालक लाइसेंस के बसों का संचालन यात्री सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने वाहन स्वामियों को सलाह दी कि वे परिचालक लाइसेंस लेकर और चालक तथा परिचालक को वर्दी पहनाकर, सभी नियमों का पालन करते हुए यात्री बसों का संचालन करें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किसी भी प्रकार के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!