मस्तुरी – कोसमडीह स्थित GSM पवार खदान संचालक की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है। खदान संचालक के द्वारा लगातार अवैध भारी बॉस्टिंग कर पत्थर तोड़ा जाता रहा है। इसका असर अब गांवों में देखने को मिल रहा है।
पिछले वर्ष पवार खदान की ब्लास्टिंग से पास में ही स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का प्लास्टर गिर गया था। जिससें कई स्कूली बच्चे घायल हो गए थे। अब फिर मनमानी करते हुए ब्लॉटिंग किया जा रहा है। एक बार फिर मासूम बच्चों की जान खतरे में दिख रहा है। अगर प्रशासन इन खदानों के ब्लॉटिंग पर रोक नही लगाया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।
K
कई लाख लीटर पेय जल को बहाया
पवार खदान संचालक ने कई लाख लीटर पेय जल को फेक कर खदान संचालित कर रहा है। कोसमडीह में अब जल स्तर गिर गया है। और ग्रामीणों से सामने पानी पीना चुनौती बना हुआ है।

Author: Ravindra Tandan
Post Views: 16



