कहा- यह नया भारत है… न डरता है, न झुकता है
रांची । भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण ऐरोबेटिक्स टीम ने रविवार 20 अप्रैल को रांची में दूसरे दिन भी अपने पराक्रम से लोगों का दिल जीत लिया. रांची के नामकुम स्थित आर्मी मैदान में एयर शो के दूसरे दिन आसमान में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. आज सूर्य किरण टीम के सभी नौ फाइटर विमान एयर शो में शामिल हुए. शुक्रवार को रांची में ओलावृष्टि और पानी की वजह से तीन फाइटर प्लेन को कुछ नुकसान पहुंचा था. इस वजह से पहले दिन के एयर शो में सिर्फ 6 लड़ाकू विमान ही शामिल हो पाए थे. वहीं रविवार को एयर शो के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने हुंकार भरते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है. नया भारत दुश्मनों से न डरता है और न झुकता है, बल्कि आंखों में आंख डाल कर बात करता है. रांची के सांसद और देश के रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हम मजबूत हुए हैं और सैन्य समान के लिए हमारी दूसरे देशों पर निर्भरता कम हुई है .यह गर्व की बात है कि हम 70त्न आत्मनिर्भर हो चुके हैं. यह पहले वाला भारत नहीं है ,अब हम दुनिया के 90 से अधिक देशों को सैन्य समान निर्यात कर रहे हैं. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि रांची के बाद अब 22 और 23 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना में एयर फोर्स की सूर्य किरण टीम एयर शो करेगी. एयर शो के दूसरे दिन सभी नौ लड़ाकू विमानों में बैठे दक्ष पायलटों ने अपनी कौशल का प्रदर्शन किया. आसमान में कभी दिल, कभी युवा भारत को समर्पित वाई की आकृति तो कभी एयर फोर्स को समर्पित ए की आकृति से लोग रोमांचित होते रहे तो आसमान में ही तिरंगा बनाकर भारतीय एयर फोर्स की सूर्य किरण टीम मानो दुश्मनों को सावधान कर रही हो कि हम भारतीयों से मत टकराना. आज के एयर शो में फाइटर विमानों के द्वारा आसमान में डीएनए की आकृति बनाई गई. जिसे देख लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. इंडियन एयर फोर्स की सूर्य किरण एयरोबेटिक्स टीम की सदस्य कंवलजीत संधू ने कहा कि आज रविवार होने के नाते उन्हें उम्मीद थी कि बड़ी संख्या में लोग एयर शो देखने आएंगे, लेकिन जिस तरह का प्यार रांची में मिला है उसके लिए एक ही शब्द है थैंक्यू रांची. कंवलजीत संधू उस समय बेहद भावुक हो गईं जब एक सरकारी स्कूल की बच्ची ने एयर शो के दौरान ही अपने नन्हें हाथों से एयर लेफ्टिनेंट कंवलजीत संधू की पेंटिंग बना दी. एयर लेफ्टिनेंट ने उस बच्ची की हौसलाअफजाई की और दिल लगाकर खूब मेहनत कर पढ़ाई करने और आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया. भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम थाईलैंड में एयर शो करने के बाद रांची आयी थी. रांची में 19 और 20 अप्रैल को सफलतापूर्वक एयर शो करने के बाद अब टीम 22 और 23 अप्रैल को पटना में एयर शो करेगी.

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है