राजधानी से जनता तक। नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज दिनांक 03.07.2025 को रात्रि में जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी देवभोग को सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम टिकरापारा के अलग अलग स्थानों के पास आरोपीगण 1.प्रेमसिंग मरकाम , 2. डीकचंद मरकाम, 3. मोरध्वज कश्यप , 4. सीबोराम यादव, 5. टन्कधर यादव अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन कर रहा है, कि सूचना तस्दीक पर थाना से हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबीर के बताये अलग अलग स्थानों पर पहुंचकर घेराबंदी कर पांच अलग अलग व्यक्ति को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम क्रमशः 1. प्रेमसिंग मरकाम पिता कुसोसिंग मरकाम उम्र 40 वर्ष, 2. डीकचंद्र मरकाम पिता टंकधर मरकाम उम्र 31 वर्ष, 3.मोरध्वज कश्यप पिता निरंजन कश्यप उम्र 44 वर्ष, 4. सीबोराम यादव पिता मिलन यादव उम्र 33 वर्ष, 5.टंकधर यादव पिता मनबोध यादव उम्र 44 वर्ष सभी निवासी टिकरापारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.) के रहने वाले बतायें जिसकी तलाशी लेने पर आरोपीगण के कब्जे शराब की खाली शीशी एवं शराब पीने का समान रखा होना पाया गया। आरोपीगणों को नोटिस देकर सार्वजनिक स्थान में शराब पीने के संबंध में दस्तावेज मांग करने पर नोटिस में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने से आरोपीगणों का कृृत्य धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट का घटित करना पायें जाने पर आबकारी एक्ट के तहत थाना देवभोग मे अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। उक्त कार्यावाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी
1. प्रेमसिंग मरकाम पिता कुसोसिंग मरकाम उम्र 40 वर्ष,
2. डीकचंद्र मरकाम पिता टंकधर मरकाम उम्र 31 वर्ष, 3.मोरध्वज कश्यप पिता निरंजन कश्यप उम्र 44 वर्ष,
4. सीबोराम यादव पिता मिलन यादव उम्र 33 वर्ष, 5.टंकधर यादव पिता मनबोध यादव उम्र 44 वर्ष सभी निवासी टिकरापारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.)
जिला गरियाबंद पुलिस का संदेश
गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। आम नागरिकों से अपील है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी या अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, तो उसकी सूचना तत्काल गरियाबंद पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। समाज की सुरक्षा में पुलिस के साथ सक्रिय सहयोग करें।”

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है