ऑनलाइन सट्टा का हुआ बड़ा भांडाफोड: पासबुक सहित लाखों का सामान जप्त

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

 

खैरागढ़ : ऑनलाईन सट्टेबाजों की कमर तोड़ते हुए खैरागढ़ पुलिस ने शिवा बुक ऑनलाईन सट्टा एप की नागपुर स्थित ब्रांच पर धावा बोल दिया। इस कार्रवाई ने सट्टेबाजों के देशव्यापी नेटवर्क का बड़ा खुलासा कर दिया है। रेड में 6 आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा गया, क्षत्रपाल पटेल (21 वर्ष, डोंगरगढ़, निकुंज पन्ना 24 वर्ष, जशपुर, समीर बड़ा 22 वर्ष, जशपुर, धनंजय सिंह 34 वर्ष, दुर्ग चंद्रशेखर अहिरवार 33 वर्ष, दुर्ग, डूमेश श्रीवास (21 वर्ष, भिलाई के निवासी है।

 

जप्त समान नगदी – ₹50,000, बैंक खातों में – ₹2,28,727, कुल कैश – ₹2,78,727, 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 14 चेक बुक, 4 वाई-फाई राउटर, 8 आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट, 11 सिम कार्ड 4 हिसाब-किताब के रजिस्टर जुमला कीमती लगभग – ₹7,50,000 है।

 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने ऑनलाईन सट्टे की रकम के लेनदेन के लिए अलग-अलग बैंकों में करीब 20 करोड़ रुपये का भारी-भरकम ट्रांजेक्शन किया है। पुलिस ने इन खातों को तुरंत सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थाना छुईखदान पुलिस को शिवा बुक एप से जुड़े ऑनलाईन सट्टेबाज की भनक लगी। सायबर सेल के सहयोग से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए, जिससे नागपुर में चल रहे सट्टे के ब्रांच का पता चला। टीम ने नागपुर पहुंचकर फ्लैट पर छापा मारा, जहां आरोपी मोबाइल और लैपटॉप के जरिये सट्टा खिला रहे थे। मुख्य सरगना अंडा दुर्ग निवासी वेदप्रकाश जोशी सहित कुछ अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा और ऑनलाइन जुए के इस बड़े गिरोह की पूरी जड़ तक पहुंचने की कार्रवाई जारी है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज