हाइलाइट्स
अम्बरीश ने डीटीयू से 1994 में बीई की डिग्री ली.
1996 में वह आईआईएम कोलकाता गए.
90 के दशक में ट्यूटर्स ब्यूरो के नाम से एक बिजनेस शुरू किया.
नई दिल्ली. ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीईओ अम्बरीश मूर्ति (Ambressh Murty) का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है. 51 वर्षीय अम्बरीश निधन के समय लेह में थे. 7 अगस्त को उन्होंने लेह से अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था. उनके एक मित्र ने ट्विटर (अब X) पर इस खबर की पुष्टि की है. मूर्ति ने 2011 में अपने दोस्त के साथ मिलकर पेपरफ्राई की स्थापना की थी.
अम्बरीश के मित्र आशीष शाह ने X पर लिखा, “मैं पूरी तरह टूट चुका हूं, मेरा दोस्त, मेंटर, भाई, सोलमैट अम्बरीश मूर्ति अब नहीं रहे. कल रात (7 अगस्त) कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें…” अम्बरीश को मोटरसाइल राइड से बहुत लगाव था और वह कई बार मुंबई से लेह तक की दूरी बाइक से पूरी तक चुके थे. उनके निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर उनके शुभचिंतकों के शोक संदेशों की बाढ़ आ गई.
डीटीयू, आईआईएम के छात्र
अम्बरीश ने दिल्ली कॉलेज और इंजीनियरिंग (अब डीटीयू) से 1994 में सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई की डिग्री ली थी. वह आईआईएम कोलकाता के 1996 बैच के छात्र थे. उन्होंने अपने X प्रोफाइल पर खुद को क्लोज्ड सोशियोपाथ लिखा हुआ था. उन्हें इतिहास पढ़ने में काफी रूचि थी. वह छोटे-छोटे व्लॉग भी बनाया करते थे. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप उनकी कई वीडियो देख सकते हैं.
पेपरफ्राई से पहले भी शुरू किया था बिजनेस
जब वह कॉलेज में तब उन्होंने कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था और यहीं से उन्हें एक स्टार्टअप का आइडिया आया. उन्होंने ट्यूटर्स ब्यूरो की शुरुआत की जो ट्यूशन की तलाश कर रहे स्कूली बच्चों को अध्यापकों तक पहुंचाता था. उन्होंने 90 के दशक के शुरुआती सालों में 2 साल तक इसे चलाया था. हालांकि, उनका मुख्य वेंचर पेपरफ्राई 2011 में अस्तित्व में आया. पेपरफ्राई की मार्केट वैल्यू आज 50 करोड़ डॉलर है. 2020 तक 8 फंडिंग राउंड के जरिए वह 24.4 करोड़ डॉलर जुटा चुके हैं. उनके इन्वेस्टर्स में गोल्डमैन सैक्स और बर्टल्समैन इंडिया जैसे दिग्गज निवेशक शामिल हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Indian startups, New entrepreneurs
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 12:32 IST


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है