Weather Update: किसानों के लिए खुशख़बरी! भागलपुर के 5 दिन होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

सत्यम कुमार/भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. जिले में मॉनसून सक्रिय है जिससे यहां मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने यह जानकारी दी. ऐसे में बारिश धान के किसानों के लिए राहत लेकर आएगी. इससे धान के फसल को लाभ हो सकता है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार की मानें तो इस दौरान किसान कम अवधि में उपज होने वाले धान की बुवाई कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि 8 से 12 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 8 अगस्त को मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि, 9 से 12 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना है. इस दौरान, पूवी॑ हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 8 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान सामान्य रहेगा.

वज्रपात की आशंका जताई गई

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो इस दौरान वज्रपात की आशंका भी जताई गई है. साथ ही, तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. दरअसल, सावन की बेरुखी से किसान हलकान थे. लेकिन अब सावन का बदरा बरसने लगा है जिसके कारण किसान खुश हैं. लोग अपने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर चुके हैं. लगातार दो दिन से हो रही बारिश से खेतों में नमी हो गई है जिसके बाद धान की रोपाई शुरू कर दी गई है. यह भी अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि इस दौरान तेज बारिश हो सकती है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News in hindi, Heavy rain, IMD forecast, Local18, Weather Update

Source link

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज