Parliament Session Live: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी, निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर पूछा सवाल तो विपक्ष ने किया हंगामा

08 Aug 2023 12:52 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: गौरव गोगोई ने मणिपुर सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर पर एक समिति बनाई है, इससे पता चलता है कि उसने केंद्र, राज्य सरकारों द्वारा किए गए काम को स्वीकार नहीं किया है.’

08 Aug 2023 12:40 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: मणिपुर के सीएम पर गौरव गोगोई ने साधा निशाना

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल रही है. यही कारण है कि, मणिपुर में 150 लोगों की मौत हो गई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और 6500 एफआईआर दर्ज की गई हैं. राज्य के सीएम, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है.’

08 Aug 2023 12:30 (IST)

लोकसभा में गौरव गोगोई के बयान पर हुआ हंगामा

केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में आए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि क्या हम बताएं कि स्पीकर के दफ्तर के अंदर प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा. जिस पर अमित शाह ने कहा कि हां बताना चाहिए. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह तो सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुका है कि राहुल गांधी सबसे पहले बोलना चाहते थे.

08 Aug 2023 12:22 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं गौरव गोगोई

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी संसद में बात रखें. मणिपुर इंसाफ मांग रहा है.

08 Aug 2023 12:18 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. उन्होंने कहा, “हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था. मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है. I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है. मणिपुर न्याय चाहता है.”

08 Aug 2023 12:09 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में सांसदों का हंगामा जारी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बीजेपी के 20 सांसदों को मौका मिलेगा. लोकसभा में सांसदों का हंगामा जारी है. बीजेपी ने खड़े किए सवाल.

08 Aug 2023 11:55 (IST)

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को फिर सदन की कार्यवाही में किया गया शामिल

राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से कल लगाए गए आरोपों को सदन की कार्यवाही से बाहर करने के बाद फिर से शामिल किए जाने से पार्टी नाराज है. अधीर रंजन, शशि थरूर सहित कुछ कांग्रेस सांसदों ने इसके खिलाफ स्पीकर से भी मुलाकात की. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन के बाहर से कोई ताकत इसे चलाता है. निशिकांत दुबे के खिलाफ कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

08 Aug 2023 11:52 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का समय 16 घंटे किया गया

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का समय बढ़ाकर 16 घंटे कर दिया गया है. इससे पहले चर्चा के लिए दो दिनों में कुल 12 घंटे का समय अलॉट किया गया था.

08 Aug 2023 11:37 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: दोपहर 12 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित

आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद सभापति ने दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

08 Aug 2023 11:30 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन मानसून सत्र के शेष अवधि के लिए निलंबित

राज्यसभा के सभापति ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को मौजूदा सत्र के बाकी दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया. सदन में असंसदीय व्यवहार के चलते निलंबित किया गया. पीयूष गोयल ने प्रस्ताव रखा था.

08 Aug 2023 11:19 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 2 दिनों में कुल 12 घंटे का समय किया गया अलॉट

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 2 दिनों में कुल 12 घंटे का समय अलॉट किया गया है. इसमें 29 मिनट YSRCP, 24 मिनट शिवसेना, 21 मिनट जेडीयू, 12 मिनट बीएसपी, 8 मिनट एलजेएसपी को दिया गया है. बाकी के एनडीए समर्थक दलों और निर्दलीय सांसदों को 17 मिनट मिलेंगे. इसमें एआईडीएमके, आजसू, एमएनएफ, एनपीपी, एसकेएम जैसे दल हैं. सपा, एनसीपी, सीपीआई, टीडीपी, जेडीएस, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी जैसे दलों को मिलाकर 52 मिनट समय दिया गया है.

08 Aug 2023 11:14 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगति हो गया. लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

08 Aug 2023 11:07 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: विपक्ष के महागठबंधन पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले बीजेपी की संसदीय बैठक की गई. इस दौरान बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष का सेमिफाइनल का मन था, कल सेमिफाइनल का नतीजा आ गया, कुछ लोगों को बहुत घमंड है. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन है.

08 Aug 2023 11:02 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बीजेपी को मिला 6 घंटे से अधिक का समय

आधिकारिक तौर पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का समय 12 घंटे की है. लेकिन 16-17 घंटे तक चर्चा चल सकती है. चर्चा के लिए bjp को 6 घंटा 41 मिनट, बीआरएस को 12 मिनट, कांग्रेस को 1 घंटा 9 मिनट, टीएमसी को 30 मिनट और बीजद को 16 मिनट का समय दिया गया है.

08 Aug 2023 10:39 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: I.N.D.I.A के नेताओं की बैठक जारी

I.N.D.I.A के नेताओं की बैठक संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में शुरू हो चुकी है. बता दें कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी.

08 Aug 2023 10:22 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: कुछ राजनीतिक नेताओं को झूठ बोलने की आदत हैः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “कुछ राजनीतिक नेताओं को झूठ बोलने की आदत है. शायद, वे भूल गए कि संसद के अंदर यह काम नहीं करता है. सदन नियमों के अनुसार चलता है, हंगामे से नहीं. वे देश को गुमराह करने का प्रयास कर सकते हैं. वे जितना चाहें, लेकिन वे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बेनकाब हो गए.”

08 Aug 2023 10:21 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: राहुल गांधी क्या कहते हैं, हमें उसका इंतजार हैः कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “राहुल गांधी क्या कहते हैं हम उसका इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने मणिपुर का दौरा किया है और इस बीच उन्होंने भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की है. उन्हें अर्थव्यवस्था और मणिपुर में स्थिति की जमीनी हालात के बारे में पता है. इसलिए, उनके पास एक बहुत ही मूल्यवान दृष्टिकोण है, जिसे हम सभी सुनने के लिए उत्सुक हैं.”

08 Aug 2023 09:44 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: राहुल गांधी कर सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत

आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होगी. राहुल गांधी भी चर्चा में मौजूद रहेंगे. हो सकता है कि राहुल गांधी रंजन गोगोई की जगह चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.

08 Aug 2023 09:42 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे पीएम मोदी

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले भाजपा की बुलाई गई संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

08 Aug 2023 09:39 (IST)

Parliament Monsoon Session Live: संसदीय बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे जेपी नड्डा

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होने वाली है. इससे पहले बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है. संसद में होने वाली इस बैठक के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसद पहुंचे.

Source link

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज