नई दिल्ली: आजकल यात्री नियमित रूप से भारतीय ट्रेनों में खराब भोजन, गंदे बाथरूम और अनियमित शेड्यूल के बारे में शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. ऐसे ही एक यात्री ने एक्स पर अपनी ट्रेन की सीट के आसपास घूम रहे कॉकरोचों की एक चौंकाने वाली तस्वीर साझा की है, जिसे यूजर्स देख हैरान रह गए हैं. इस पर सभी ट्रेन की हाइजीन पर सवाल उठा रहे हैं.
यह तस्वीर आतिफ अली नाम के एक यात्री द्वारा शेयर की गई है. वह आंध्र प्रदेश से क्रांति एक्सप्रेस के AC डिब्बे में यात्रा कर रहे थे. गुस्साए यात्री ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें ट्रेन के बिस्तर और दीवारों पर कई कॉकरोच घूमते दिख रहे हैं. साथ ही कैप्शन में उन्होंने ट्रेन की डिटेल दी. उन्होंने लिखा, ‘ट्रेन नंबर 12708 AC डिब्बे में जब हम सो रहे थे तो हमारे शरीर पर कॉकरोच घूम रहे थे, वादा की गई स्वच्छता कहां है?’
Train number 12708 A/C compartment, had cockroaches roaming on our bodies while we were asleep
WHERE IS THE PROMISED HYGIENE? @PMOIndia @RailMinIndia @Central_Railway @AshwiniVaishnaw @RailwaySeva @drmsecunderabad@drmhyb pic.twitter.com/bzWwD5xxFR— Aatif Ali (@AatifAli2003) August 7, 2023
रेलवे सेवा के आधिकारिक अकाउंट ने आतिफ की शिकायत का तुरंत जवाब देते हुए लिखा, ”हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें. आप अपनी समस्या सीधे http://railmadad. Indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या शीघ्र समाधान के लिए 139 डायल कर सकते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया गया है.
We request you to please share the journey details (PNR/UTS No.) and Mobile No. with us preferably via DM. You may also raise your concern directly on https://t.co/JNjgaq1zyT or dial 139 for speedy redressal.
https://t.co/utEzIqB89U— RailwaySeva (@RailwaySeva) August 7, 2023
ट्वीट को काफी पसंद किया गया और लोगों ने भारतीय रेलवे की अस्वच्छ स्थितियों पर टिप्पणी की. एक यूजर ने लिखा, ‘हम अन्य प्रजातियों से कितने उन्नत और सहिष्णु हैं. रेल डिब्बों में कॉकरोच का आतंक. क्या बुनियादी स्वच्छता की कमी इसे बढ़ावा देती है? मुझे यकीन है कि अगर दूसरे देशों के लोग ऐसे डिब्बों में यात्रा करेंगे तो यह निश्चित रूप से पूरी दुनिया में फैल जाएगा. दूसरे यूजर्स ने इसे ”बुरा सपना” कहा. एक यूजर ने कहा ‘अरे यार! इसकी उम्मीद नहीं थी! यह ठीक नहीं है.’
इससे पहले, वंदे भारत एक्सप्रेस से भोपाल से ग्वालियर यात्रा कर रहे एक यात्री को आईआरसीटीसी द्वारा परोसे गए भोजन में कॉकरोच मिला था. यात्री ने भोजन की कई तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं, जिसके बाद उपयोगकर्ताओं की ओर से कई प्रतिक्रियाएं आईं, जिन्होंने भारतीय ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए.
.
Tags: AC Trains, Hygiene, Indian railway
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 13:12 IST
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है