योगेन्द्र राठौर

फ़रसवानी ग्राम में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। गणपति बप्पा के जयकारों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों ने मिलकर भक्ति और आस्था के साथ बप्पा को विदा किया।इस अवसर पर हिमांशु राठौर, दीपेश राठौर, प्रवीण राठौर, तुषार राठौर, गप्पू राठौर, प्रियांश राठौर, रोशन राठौर, कमलेश राठौर, दीपक राठौर सहित अनेक गणेश भक्त मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए बप्पा को विदाई दी और अगले वर्ष पुनः आगमन की मंगलकामना की।गांव के लोगों ने एकजुट होकर श्रद्धा, भाईचारे और उल्लास का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों ने भी विशेष उत्साह से भागीदारी की।
👉 गांववासियों ने कहा – “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।”

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है