राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद – देवभोग विकास खण्ड के अंतर्गत 40 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के नाम पर 15 वे वित्त विकास मंद राशियों को आहरण कर गांव में साफ-सफाई के लिए लाखों रूपए आहरण कर खर्च किया गया है। इस मामले को दैनिक अखबारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सुर्खियों में रहा।जब इसका खुलासा समाचारपत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर वायरल हुआ तो उसी दौरान जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल जनपद पंचायत देवभोग मुख्यकार्यकारी अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण करने आदेशित पत्र जारी किया गया। तो उसी दौरान जनपद पंचायत सीईओ ने अपने विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को पांच सदस्यीय टीम गठित कर संबंधित पंचायतों में जांच करने के लिए आदेशित किया गया। मामले पर गठित जांच दल ने बीते शुक्रवार से जांच करने में जुट गई है तो,वहीं सोमवार को देवभोग ब्लाक के ग्राम पंचायत मुंगझर और लाटापारा पंचायत में जांच टीम मौके पर पहुंची और पंचायत द्वारा जहां जहां साफ-सफाई करवाया गया है, तो उस स्थलों को जांच पड़ताल कि गई। सबसे पहले ग्राम पंचायत मुंगझर पंचायत में प्रातः 11.36 बजे टीम जांच दल ने मामले को लेकर बड़ी गंभीरता से जांच पड़ताल किया गया, उस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच व एक दो पंच के साथ स्थलों का जांच पड़ताल किया गया। उक्त जांच दल के कर्मचारी ने अपने नोट डायरी में कार्य स्थलों का सूक्ष्मता से जांच पड़ताल तथा ग्रामीण जनों को पूछताछ कि गई तो उसी दरम्यान गांव से एक दो पंच व ग्रामीण ही मौजूद थे,जब जांच पड़ताल किया गया तो सिर्फ सरपंच व सचिव ही कामकाज के संबंध में जानकारी बताये। जबकि जांच दल के साथ अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहना चाहिए, ताकि गांव में विकास कार्य वास्तविक रूप से हुआ है या नहीं इसकी पूरी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ही प्राप्त होती हैं। संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच ने जैसे- जैसे बताया गया तो उसे जांच दल ने अपने डायरी में लिखता गया है। अब यह देखना होगा कि क्या वास्तव में कार्य हुआ है या कागजों में गांव का साफ-सफाई हुआ है इसकी वास्तविक पार्दर्शिता जबावदेही से जांच दल निरीक्षण करेंगी,कि मामले को कार्यालय में जमा होने के बाद ठंडे हो जाएगी। ग्रामीणों को कब-तक इस मामले की उजागर विभाग द्वारा कब-तक होगी इन विषयों पर एक नजर टिकाए हुए हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है