महावीरगंज चौराडाड़ में मुस्लिम समाज के लोग बछड़े का हत्या कर मांस का बंटवारा कर रहे चार आरोपित गिरफ्तार

राजधानी से जनता तक/संदीप यादव /रामचंद्रपुर

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महावीरगंज चौराडाड़ मे चौकी विजयनगर की पुलिस ने एक बार फिर अपनी त्वरित कार्रवाई से साबित कर दिया कि कानून से कोई नहीं बच सकता। बछड़े का वध की सूचना मिलते ही पुलिस ने सिर्फ एक घंटे के भीतर घेराबंदी कर चार आरोपितों को मौके से धर दबोचा। घर से कच्चा और पका गौमांस, साथ ही चाकू-कटार जैसे धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आज बुधवार को प्राथर्थी अस्तु यादव पिता कैलाश यादव, निवासी महावीरगंज ने चौकी विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, कुछ आरोपित अपने घर में गौमांस खाने के उद्देश्य से बछड़े का वध कर मांस का बंटवारा कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी विजयनगर ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया। निर्देश मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई और संदिग्ध मकान की घेराबंदी की। पुलिस ने मौके से सरफराज अंसारी (26 वर्ष), अबू बकर अंसारी (45 वर्ष), इबरार अंसारी (18 वर्ष) और असलम अंसारी (19वर्ष) सभी निवासी महावीरगंज को हिरासत में लिया। मकान की तलाशी में गौमांस (कच्चा एवं पका) और वध में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपितों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 171/25 के तहत धारा 325, 229, 338 (3) (5) BNS, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (घ) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपितों को आज बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि, गौहत्या जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई न सिर्फ कानून व्यवस्था की सख्ती का संकेत है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को अब नहीं मिलेगी कोई राहत। विजयनगर पुलिस की तत्परता से एक बड़ा विवाद टल गया और गांव में शांति-व्यवस्था बरकरार रखी गई..

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है