सर्व अग्रवाल समाज का धरना बना जन आंदोलन

72 घंटे के अंदर इष्ट देव पर कीचड़ उछालने वाले अराजक तत्वों की रासुका लगा,गिरफ्तारी की मांग

राष्ट्रीय एवं राजकीय गीत के वंदन से प्रारंभ हुआ आंदोलन

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज जन सैलाब देखने को मिला जहां सर्व अग्रवाल समाज के लोग अग्रसेन चौक समता कालोनी में महाआंदोलन में शामिल हुए। अग्रवाल सर्व समाज द्वारा आव्हान किया गया था, महा आंदोलन का।

अग्रवाल समाज के इस आंदोलन को सर्व समाज का भारी समर्थन मिला, सिंधी समाज, सिख समाज ब्राह्मण समाज, माहेश्वरी समाज , नामदेव समाज, उत्कल समाज, समेत रायपुर में निवासरत लगभग 25 से अधिक अनेकों समाज के लोगों ने धरना स्थल में पहुंच कर हजारों की संख्या में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज किया।

डॉ अशोक अग्रवाल एवं मनमोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, सर्व अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने संयुक्त रूप से ये मांग की है कि 72 घंटे के अंदर अमित बघेल पर रासुका लगा कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो हमने अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, आगे जरूरत पड़ी तो पूरा छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया जाएगा। आज के इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संरक्षक सियाराम अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, अग्रवाल सभा के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी योगेश अग्रवाल, सभा के उपाध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल , अमर अग्रवाल, संजय चौधरी ,युवा अंकित अग्रवाल खरसिया , मनोज गोयल खरसिया, संजीव अग्रवाल , नितिन अग्रवाल बबीता अग्रवाल, भारती मोदी, ज्योति अग्रवाल बिलासपुर, रिंकू केडिया , तरुण अग्रवाल , उदित अग्रवाल, आतिश अग्रवाल, शोभा केडिया ने बहुत मेहनत की, जिसका सैलाब आज राजधानी में देखने को मिला,

आज के इस आंदोलन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

सभी ने एक स्वर में ऐसे अराजक तत्वों की न सिर्फ गिरफ्तारी बल्कि आजीवन कारावास की मांग अपने उद्बोधन में की।

उद्बोधन देने वालों में सर्वश्री रायगढ़ से राकेश अग्रवाल डॉ उदयभान सिंह चौहान, राजकुमार राठी, अशोक मोदी कोरबा, अमर अग्रवाल खरसिया, सिख समाज से मनमोहन सैलानी, मुरारी मिश्रा भाटापारा, अमर बंसल रायपुर, अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णकुमार अग्रवाल रायपुर, श्री श्याम परिवार के विनय बजाज, रायपुर सिंधी समाज से श्रीचंद सुंदरानी, अमित चिमनानी, सुभाष बजाज, किशोर आहूजा, अंकित अग्रवाल ,मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अरुना अग्रवाल समेत अनेक युवा एवं वरिष्ठ साथियों ने सभा को संबोधित किया, सबने एक ही बात रखी कि, हम छत्तीसगढ़ महतारी का सदैव वंदन करते हैं, यह खुद कांसा चोर तो मूर्ति को लांघकर महतारी को अपमानित कर रहा है, प्रदेश के भोले भाले निवासियों को बरगलाकर ल कट चंदा चौकोरी और गुंडागर्दी के माध्यम से पैसा वसूल कर रहा है, इसकी रगों में खून के रूप में समाज के लोगों के द्वारा दिया गया चंदा,भी तो हमारी ही देन है, इसे गिरफ्तार करो यह कांसा चोर है , बूढ़ा देव की मूर्ति बनाने के नाम पर इसने कांसा चोरी की है, इसके ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत 36 से अधिक केस लंबित है, इसलिए इस पर रासुका लगनी ही चाहिए।

सभा को विशेष तौर पर संबोधित करने समर्थन देने, राजनंदगांव के अध्यक्ष शरद अग्रवाल के नेतृत्व में दुर्ग से महेंद्र सेक्सरिया जयदेव सिंगल और आशीष सेक्सरिया के नेतृत्व में, भिलाई से बंशी अग्रवाल , अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में, धमतरी से दयाराम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मदन गोयल के नेतृत्व में, बसना पिथौरा सरायपाली, सारंगढ़, रायगढ़, रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम, रायपुर जिला अग्रवाल संगठन की टीम रायपुर महिला मंडल की अध्यक्ष ममता अग्रवाल के नेतृत्व में, कोरबा से बजरंग अग्रवाल एवं शिव अग्रवाल की टीम, चंद्रपुर परिक्षेत्र से रामु अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी टीम, रायगढ़ से राकेश अग्रवाल और अनूप बंसल, पूरी टीम पूरे कार्यक्रम के दौरान लगातार धरना स्थल पर मौजूद रहे।

डॉ अशोक अग्रवाल 9301014000

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है