अधिकारियों ने मौत की पुष्टि की, देव जी के मारे जाने की खबर फर्जी

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – आज सुबह मारेडेमिल्ली क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में माओवादी संगठन के सात महत्वपूर्ण और वांछित नेता मारे गए। स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो के अनुसार, मारे गए सभी नक्सलियों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ में मारे गए प्रमुख नक्सलियों में साउथ ज़ोनल कमेटी सदस्य एवं आंध्रा-ओडिशा बॉर्डर इंचार्ज जोगाराव उर्फ टेक शंकर शामिल है, जो कई बड़ी नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड माना जाता था।
इसके अलावा, केंद्रीय कमेटी सदस्य नंबाला केशवराव की प्रोटेक्शन टीम के कमांडर एवं डिविजनल कमेटी सदस्य ज्योति भी मुठभेड़ में ढेर हो गई।
माओवादी पार्टी कम्युनिकेशन टीम चीफ और साउथ ज़ोनल कमेटी सदस्य सुरेश उर्फ रमेश की भी मौत की पुष्टि हुई है।
सुरक्षा बलों ने बताया कि मारे गए अन्य वरिष्ठ नक्सलियों में
लोकेश उर्फ गणेश, एरिया कमेटी सदस्य एवं जगरगोंडा मिलिशिया कमांडर
श्रीनु उर्फ वासु, जगरगोंडा डिप्टी कमांडर व एरिया कमेटी सदस्य
अनिता, जगरगोंडा डिविजनल और एरिया कमेटी सदस्य
शम्मी, एरिया कमेटी सदस्य
शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी टीम लगातार सीमा क्षेत्रों में सक्रिय थी और कई हिंसक घटनाओं में संलिप्त थी।
अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की कि कल हिड़मा एनकाउंटर से बचकर निकले छह अन्य माओवादी भी आज की कार्रवाई में मारे गए हैं। यह पूरी कार्रवाई लंबे समय से चल रहे इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन का परिणाम बताई जा रही है।
इस बीच, माओवादी पार्टी केंद्रीय समिति के सचिव देव जी के मारे जाने की खबरों को पुलिस ने खारिज कर दिया है, यह स्पष्ट करते हुए कि आज की मुठभेड़ में देव जी मौजूद नहीं थे।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि लगातार हो रही कार्रवाईयों से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है और दक्षिणी जोन में उनकी गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ सकता है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




