अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन बैकुंठ के द्वारा सुई धागा प्रोजेक्ट का शुभारंभ।

सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिला तिल्दा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलसों (नकटी) में अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन बैकुंठ (यूनिट-बैकुंठ सीमेंट वर्क्स )के तत्वाधान में सुई धागा प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया ‌। यह प्रोजेक्ट एफ एच (एच आर ) जितेन्द्र तनवार व एस एच (एच आर ) नितेश शर्मा के मार्गदर्शन में सी एस आर प्रमुख सोनाली गवारगुर के सानिध्य में किया गया । इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच अपने पति योगेन्द्र बघेल के साथ शामिल हुए । प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भी इन्हीं के करकमलों से की गयी। वहीं इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में शरीक हुए । उनकी चेहरे पर उल्लास उमंगता का भाव था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती , विश्वकर्मा देव की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोग 24 घंटे मे से 13 घंटा बाहर रहकर रोजी मजदुरी में समय देकर महज दो सौ से तीन सौ रूपये की कमाई करते हैं , उन्होंने कहा कि अगर आप लोग इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वावलंबी होकर कार्य करोगे तो अच्छा खास धन उपार्जन कर सकते हैं । वहीं सरपंच ने सुई धागा प्रोजेक्ट की शुभारंभ किये जाने पर प्रबंधन का आभार भी व्यक्त किया है । वहीं सी एस आर के अधिकारी सोनाली गवारगुर ने उद्बोधन के दौरान नवीन प्रोजेक्ट से मिलने वाली

सुविधाएं ,कार्य एवं विस्तार पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं ने प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुक नजर आये ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है